रिषिकेष, दिसम्बर 14 -- विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को डोईवाला से ऋषिकेश तक शौर्य यात्रा निकाली गई। इस यात्रा के जरिये सनातन संस्कृति के संरक्षण, धर्म, संस्कृति, नारी सम्मान और सामाजिक एकता का संदेश दिया गया। शौर्य यात्रा में देवी देवताओं की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनीं। शौर्य यात्रा डोईवाला रेलवे रोड से प्रारंभ होकर नगर चौक, भानियावाला, रानीपोखरी होते हुए ऋषिकेश पहुंची। ऋषिकेश में नटराज चौक, देहरादून रोड, हरिद्वार रोड से होते हुए त्रिवेणी घाट तक यात्रा निकाली गई। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता, युवा, महिलाएं और श्रद्धालु शामिल हुए। शौर्य यात्रा का मुख्य आकर्षण प्रभु श्री राम, बजरंगबली, दुर्गा माता सहित अन्य देवी-देवताओं की भव्य झांकियां रहीं। झांकियों ने सनातन संस्कृति, नारी शक्ति और धर्म ...