मिर्जापुर, जनवरी 2 -- विंध्याचल। नववर्ष के पहले दिन अयोध्या से सपा के सांसद अवधेश प्रसाद ने सपरिवार मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिए। दर्शन पूजन के बाद उन्होने पत्रकारों से बात करते हुए कहाकि बहुत समय से नये वर्ष पर मां विन्ध्यवासनी के दर्शन के लिए आते रहे है। आज भी मैं अपने परिवार के साथ मां का दर्शन करने आए है। मां से देश, प्रदेश की देवतुल्य जनता के लिए खुशहाली की कामना की है । प्रदेश के लोग खुशहाल रहे,किसी के साथ अत्याचार न हो, कोई भूखा न रहे और सभी को रोजगार मिले। मैं भगवान श्रीराम के दरबार से आया हूं पूरे देश दुनियां में उनकी मर्यादा स्थापित रहे। आज मेरी जो भी पहचान है वह देवी, देवताओं की कृपा से ही है। आज के दिन मैं कोई राजनीतिक टिप्पणी नहीं करना चाहता। इतना अवश्य कहना चाहूंगा कि देश , प्रदेश के लोगों में भाईचारा स्था...