उत्तरकाशी, दिसम्बर 15 -- पुरोला विकासखण्ड के कमल सिरांई पट्टी में पुरोला और मठ गांव में 22 गांव के ईष्ट देव मटिया महासु ओडारू जखंडी महाराज के सानिध्य में 9 दिवसीय थाती पूजन के छठे दिन थाती माता, देवी-देवताओं और मात्रियों की पूजा-अर्चना की गई। साथ ही पांडव मंडाण में देव पश्वा जमकर झूमे और ग्रामीणों को खुशहाली का आशीर्वाद दिया। थाती पूजन के प्रथम दिवस पर कुमोला थोक पुजेली मूल थाती से मटिया महासु की पालकियां ढोल नगाड़ों के साथ पुरोला गांव पहुंची। जहां गांव में श्रृद्धालुओं ने भव्य स्वागत कर सुख-शांति और खुशहाली का आशीर्वाद मांगा व परम्पराओं के साथ थाती पूजन का शुभारम्भ किया गया। गांव में परम्परा के अनुसार नौ दिवसीय थाती पूजन में पांच पांडव पूजा-अर्चना के बाद अर्जुन, भीम, द्रोपदी, नकुल और सहदेव आदि पश्वा अवतरित होकर मंडाण में जमकर झूमे। उल्ले...