बागपत, सितम्बर 29 -- बामनौली के ठाकुरद्वारा मंदिर में नवरात्र के अवसर पर देवी दुर्गे का जागरण हुआ, जिसमें भजन गायकों ने मां का गुणगान किया। रातभर श्रद्धालु भजनों पर झूमते नजर आए। बामनौली के ठाकुरद्वारा मंदिर में देवी दुर्गे के जागरण का आयोजन हुआ। जागरण का उद्घाटन बागपत सांसद डा. राजकुमार सांगवान ने फीता काटकर किया। भजन गायिक दीपा सैनी, हिमांशी खुशी, विकास मस्ताना, रवि दीवाना ने श्रद्धालुओं को अपने भजनों से मंत्रमुग्ध किया। चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है, ऐसा वरदान दे मां शारदे, प्यारा सजा है तेरा द्वार आदि भजनों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किए रखा। जागरण समाप्ति पर प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर पंडित सुभाष शर्मा, हरीओम शर्मा, देवेंद्र चौधरी, रामकुमार चौधरी, श्रीराम, पवन, सौरभ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...