देवघर, सितम्बर 29 -- देवघर। डॉल्फिन डांस एकेडमी औऱ चंद्रा इवेंट की ओर से केकेएन स्टेडियम में आयोजित डांडिया नाइट के दूसरे दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. सुनील खवाड़े ने किया। उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. खवाड़े ने कहा कि नवरात्र चल रहा है और नृत्य भी मां की उपासना का एक जरिया है। इसीलिए कार्यक्रम में भाग लेने वाली माताएं, बहनें, बेटियां सभी आदी शक्ति की स्वरूप हैं और समर्पित होकर डांडिया करें, ताकि मां की आराधना में डूब सके। उन्होंने कहा कि अपने शहर के कलाकार अजीत केसरी और मानस झा ने इस मिथक को तोड़ दिया है कि डांडिया अब आभिजात्य वर्गों से निकलकर देवघर जैसे छोटे से शहर में भी हो रही है। डांडिया और गरबा के लिए पहले गुजरात, दिल्ली जैसे महानगरों का रुख करना पड़ता था, लेकिन अब देवघर में भी डांडिया और गरबा के कई आयोजन...