मैनपुरी, सितम्बर 29 -- क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक सुरजीत सिंह द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 5 की छात्रा रितु ने देवी दुर्गा का रूप धारण कर मिशन शक्ति के तहत दी जाने वाली जानकारी को बताया। महिला सशक्तिकरण के तहत घरेलू हिंसा, अशिक्षा, बाल विवाह, लैंगिक असमानता, भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा आदि पर बालिकाओं के बीच चर्चा करते हुए उन्हें मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, डायल 112, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वूमेन पावर हेल्पलाइन 1091, एंबुलेंस 102 एवं 108 की जानकारी देते हुए महिला एवं बालिका सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के बारे में बताया गया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 30 सितंबर तक विद्यालयों में मिशन शक्ति के पांचवे चरण के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित ...