भागलपुर, अगस्त 19 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों और पूजा पंडालों में विषहरी पूजा के दूसरे दिन सोमवार को भी मां मनसा देवी को डलिया चढ़ाने का दौर जारी रहा। सबसे अधिक भक्तों की भीड़ चंपानगर के प्राचीन विषहरी मंदिर में देखी गई। कतारबद्ध होकर श्रद्धालुओं ने माता को डलिया चढ़ाया। अपने सुहाग की रक्षा और पति के लंबी उम्र की कामना के लिए माता से महिला भक्तों ने आशीर्वाद मांगा। शाम चार बजे चंपानगर विषहरी मंदिर समिति की ओर से पंडा संतोष झा ने रीति रिवाज के साथ देवी को हल्दी डलिया चढ़ाकर विदाई की रस्म अदा की। वहीं मनसा देवी व सती बिहुला-बाला लखेंद्र सहित विभिन्न प्रतिमाओं की विसर्जन यात्रा रात्रि करीब 12 बजे निकाली गई। सभी प्रतिमाओं का विसर्जन चंपानगर बड़ी ठाकुरबाड़ी के सामने स्थित श्यामपुर घाट में किया गया। साथ ही...