नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- बिहार विधानसभा चुनाव की हार के बाद लालू यादव फैमिली में रार थम नहीं रही है। अब तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से अपने छोटे भाई और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया है। उन्होंने रोहिणी आचार्य के पार्टी और परिवार से नाता तोड़ने को लेकर निशाना साधा और कहा कि ऐसा ही रहा तो पार्टी में बचेगा कौन। तेज प्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल के इंस्टा अकाउंट पर उनके नाम से एक डिटेल पोस्ट लिखी गई है। इसमें उन्होंने पूछा है- सबको निकालोगे तो रहेगा कौन? यह सवाल अब जनता पूछ रही है। तेजप्रताप लिखते हैं, 'जब मुझे निकाला गया था तो यही लोग सोच रहे थे कि 'तेजप्रताप तो फ़ालतू है, इससे क्या फ़र्क पड़ेगा?' मुझे रोककर रखा गया. मेरी आवाज़ दबाई गई. फिर भी मैं पूरे मन से पार्टी में लगा रहा। लेकिन जिस दिन मैं बाहर निकला और 'नई ...