लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 7 -- शहर के विकास चौराहा के निकट मिल डायवर्जन रोड पर आयोजित मां दुर्गा जागरण में नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने मां भगवती की पूजा-अर्चना कर लोक मंगल की कामना की और माता रानी से सभी के जीवन में सुख-समृद्धि एवं वैभव प्रदान करने की प्रार्थना की। कार्यक्रम के दौरान मीनाक्षी अग्रवाल ने मां के चरणों में भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके भजनों पर भक्तों ने मां के जयकारों से पूरे वातावरण को गुंजायमान कर दिया। पूर्व पालिकाध्यक्ष ने कहा कि हम सभी बड़े सौभाग्यशाली हैं, जो भगवान भोलेनाथ की नगरी में निवास करते हैं, जहां पूरे वर्ष धार्मिक आयोजनों का उत्सव मनाया जाता है। उन्होंने आयोजन समिति को इस भव्य कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई व शु...