फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 15 -- मोहम्मदाबाद । नगर पंचायत खिममसेपुर के मदनपुर में स्थित 200 वर्ष पुराने जागेश्वरी देवी मंदिर पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले के दूसरे दिन मां दुर्गा जागरण का विशाल आयोजन किया गया l जागरण का शुभारंभ पंडित विनोद दुबे ने मंत्रोंच्चारण के साथ हवन पूजन कराया l नगर पंचायत खिमसेपुर के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने दीप प्रज्वलित किया l जनपद कन्नौज के छिबरामऊ से आए एक म्यूजिकल ग्रुप तथा इटावा से आए झांकी कलाकारों ने जागरण में राधा कृष्ण, गीता उपदेश, काली का अखाड़ा ,जैसी सुंदर झांकियां प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया l भजन गायिका प्रिया दुबे, कानपुर से आई राखी अनजान, मुकेश छलिया, कंचन आदि ने मनमोहक भजन गाकर समां बांध दिया l मुकेश छलिया ने ' अरे द्वारपालो ' तथा प्रिया दुबे द्वारा ' चलो बुलावा आया है' भजन गाकर सबकी तालियां बटोरी l...