किशनगंज, जनवरी 15 -- पोठिया। पोठिया प्रखंड अंतर्गत देवी चौक तैयबपुर से पुरन्दरपुर, बारोघरिया,जलालगच्छ,काटकोवा होता हुआ,पश्चिम सीमा तक सोनापुर जानेवाली सड़क का निर्माण कार्य में विलंब होने इलाके के ग्रामीणों में आक्रोश है। बताते चले कि यह सड़क निर्माण के लिए 09 मार्च 2024 को सांसद डॉ. मो. जावेद आजाद और तत्कालीन किशनगंज विधायक मो. इजहरूल हुसैन द्वारा शिलान्यास किया गया था। लेकिन दो वर्ष बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू तो की गई लेकिन विडंबना ही कहा जाय की कुछ दिन तक कार्य करने के बाद पुन: सड़क का निर्माण कार्य को रोक दिया गया। सड़क निर्माण कार्य रोक दिए जाने से आमजनो से लेकर वाहनों की आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क निर्माण कार्य शुरू कराए जाने का गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस...