सिमडेगा, जून 22 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के जोकबहार मंदिर परिसर में रविवार को बैठक हुई। बैठक में सलडेगा स्थित चैती दुर्गापूजा समिति के पदधारी उपस्थित थे। बैठक में रथ यात्रा के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में दोनों समिति के बीच समन्वय बनाते हुए रथ यात्रा के संबंध में चर्चा की गई। जिसमें कहा गया कि जोकबहार रथ यात्रा को सलडेगा देवी गुड़ी मंदिर परिसर को मौसी बाड़ी बनाने का निर्णय लिया गया। कहा गया कि नौ दिनों तक घूरती रथ तक श्री जगन्नाथ जी सलडेगा देवी गुड़ी परिसर मौसी बड़ी में विराजमान रहेंगे। और प्रति दिन आरती एवं महाप्रसाद भोग का आयोजन किया जाएगा। बैठक में अभय विश्वकर्मा, मुरारी केसरी, नवीन सिंह, सत्या महतो, रिकी वर्मा, अमित केसरी, कमल महतो आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...