मिर्जापुर, अक्टूबर 1 -- चुनार lक्षेत्र के सोनवर्षा गांव में आदर्श नव दुर्गा पूजा समिति सोनवर्षा खानपुर के मां दुर्गा पूजा पंडाल में आयोजित जगराता में भजन कार्यक्रम में स्थानीय के साथ बाहर से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों श्रोताओं को रात भर झूमाया l पंडाल में भजन, देवी गीत के साथ रातभर देवी पूजन भी चलता रहा l भोर में आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...