रुडकी, सितम्बर 26 -- शुक्रवार को लक्सर में शारदीय नवरात्र के पांचवे दिन भक्तों ने पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मां दुर्गा के पंचम स्वरूप स्कंदमाता की पूजन किया। खासकर मंदिरों में दिन भर भजन कीर्तन चलते रहे, जिससे पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय रहा। लोगों ने अपने घरों में भी देवी की आराधना की। शाम में पारंपरिक रीति रिवाज से पूजा करते हुए माता से मन्नतें मांगी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...