भागलपुर, मार्च 8 -- भागलपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि: नागरिक विकास समिति द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुक्रवार को स्थानीय अंगार कॉम्प्लेक्स में नारी सशक्तीकरण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता डॉ. नीलिमा राजहंस ने की। उन्होंने कहा कि महिलाओं को देवी का दर्जा नहीं, बल्कि मनुष्य के रूप में समानता और सम्मान चाहिए। विश्वविद्यालय की प्रॉक्टर डॉ. केएस अर्चना ने इच वन टीच वन का संकल्प लेने की आवश्यकता पर जोर दिया और बताया कि महिलाओं की प्रगति में पिता, पति, पुत्र और भाई की भूमिका भी अहम है। इस गोष्ठी में नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष रमन कर्ण, सचिव सतनारायण प्रसाद, रमन शाह, प्रशांत राय, रत्ना गुप्ता, कृष्णा साह, फरहत जबी जुगनू, सुमन आनंद समेत कई लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...