कोडरमा, सितम्बर 29 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता शारदीय नवरात्रि के छठे दिन शिव व शक्ति के मिलन की प्रतिरूप देवी स्‍कंदमाता की पूजा-अर्चना की गई। माता भक्तों ने परंपरावादी पूजाविधि, पूजा का मंत्र, भोग, आरती आदि का अनुष्ठान पूर्ण कर माता कात्यायनी की आराधना की। माता कात्यायनी को समर्पित रूप, प्रेम और स्‍नेह का प्रतीक दिवस नवरात्रि की षष्ठी तिथि पर माता भक्तों ने आपसी प्रेम सद्भाव के साथ ही रूप और यश की मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की। ऐसी मान्यता है कि माता कात्यायनी की पूजा करने से समस्त मनोकामना पूर्ण होती है और मां अपने भक्तों को दीर्घायु प्रदान करती हैं। शहर के प्रमुख मंदिरों और पूजा समितियों द्वारा माता की पूजा-अर्चना परवान पर है। शारदीय नवरात्रि के छठे दिन माता भगवती के कात्यायनी स्वरूप की पूजा से हर मुराद पूरी होती है।

हिंदी हिन्दुस्ता...