गोरखपुर, सितम्बर 24 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। आस्था और श्रद्धा के साथ शुरू हुए शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को शहर के विभिन्न मंदिरों में मां ब्रह्मचारिणी की आराधना की गई। ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालुओं ने लंबी-लंबी कतारों में मां ब्रह्मचारिणी की आराधना की। वहीं, वैदिक मंत्रोच्चारण व घंटा-घड़ियाल की नाद में दुर्गा सप्तशती का पाठ व मां की आरती की गई। गोलघर काली मंदिर, कालीबाड़ी मंदिर, दाउदपुर काली मंदिर सहित तरकुलहा देवी मंदिर और बुढ़िया माई सहित कोटही माता मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। दूसरे दिन शहर के ज्यादातर पंडालों में मां की प्रतिमाएं स्थापित कर दी गईं। कालीबाड़ी समिति के संरक्षक चंदन जायसवाल ने बताया कि यहां मंगलवार को माता की प्रतिमा आ गई है, जिसकी स्थापना शुक्रवार को की जाएगी। दूसरी ओर दुर्गाबाड़ी बंगाली...