गया, जून 26 -- शक्ति की देवी मां दुर्गे की आराधना का गुप्त नवरात्र गुरुवार से शुरू हुआ। आषाढ़ शुक्ल पक्ष की प्रथम तिथि 27 जून शुरू होकर नवमी 4 जुलाई तक माता की आराधना होगी। मां मंगलागौरी व बगला स्थान सहित अन्य मंदिरों में साधक माता का पाठ कर रहे हैं। कोई दुर्गा सप्तशती तो कोई बगला कवच तो कोई श्री विद्या की आराधना में जुटे हैं। आचार्य नवीन मिश्र ने बताया कि आषाढ मास में मनाई जाने वाली गुप्त नवरात्रि इस बार प्रतिपदा 27 जून से शुरू हुई। कई मंदिरों में कलश स्थापना के साथ माता देवी का सप्तशती पाठ शुरू हुआ। 2 जुलाई की रात निशा पूजा होगी। 3 जुलाई को महाअष्टमी का व्रत होगा। 4 जुलाई को नवमी की हवन के साथ पाठ व नवरात्र संपन्न हो जाएगा। गुप्त नवरात्र होने के कारण घरों में ना के बराबर माता का पाठ हो रहा है। मुख्य रूप से साधक लोग ही मंदिर में पाठ व पूज...