चम्पावत, मई 31 -- पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर भाजपा कार्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक क्षेत्रों में अमूल्य योगदान देने वाली अहिल्याबाई को सर्दव स्मरण किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य उनके नारी सशक्तिकरण, समाजसेवा और न्यायप्रिय शासन व्यवस्था की प्रेरणादायक गाथा को जन-जन तक पहुंचाना है। जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत की अध्यक्षता और भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय के संचालन में हुई गोष्ठी में मुख्य वक्ता दर्जा मंत्री सुरेश भट्ट ने अहिल्याबाई होल्कर के सुशासन पर विस्तार से बताया। कहा कि धर्म एवं संस्कृति में विशेष लगाव रखने वाली अहिल्या बाई ने मुगलों के आक्रमण के बाद खंडहर हुए काशी विश्वनाथ मंदिर सहित सोमनाथ, द्वारिकाधीश, अयोध्या, उज्जैन, केदारनाथ, बद्रीनाथ, रामेश्वरम आ...