हरिद्वार, मई 24 -- सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि देवी अहिल्याबाई का जीवन भारतीय नारी की गरिमा और शक्ति का प्रतीक है। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में उनकी प्रतिमा स्थापित की थी। कहा कि देवी अहिल्याबाई होल्कर ने काशी विश्वनाथ से लेकर सोमनाथ तक कई मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया। उन्होंने शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय में देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर आयोजित गोष्ठी में यह बात कही। विधायक मदन कौशिक ने कहा कि देवी अहिल्याबाई का जीवन भारतीय संस्कृति की आत्मा का प्रतीक है और संपूर्ण विश्व उनके आदर्शों से प्रेरणा ले रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...