हरिद्वार, जुलाई 7 -- संस्कार भारती महानगर इकाई की ओर से रविवार रात सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, भेल सेक्टर-2 में देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर रचनात्मक और बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। चित्रकला, निबंध और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिले के 20 से अधिक स्कूलों से 321 विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में भारतीय संस्कृति, इतिहास और राष्ट्रभक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने देवी अहिल्याबाई के जीवन, कार्यों और सांस्कृतिक योगदान को अपने रंगों से जीवंत किया। साथ ही पर्यावरण सरंक्षण को ध्यान में रखते हुए प्रकृति पर भी चित्र बनाए गए। निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने लोकमाता अहिल्याबाई के प्रेरणादायी व्यक्तित्व और कृतित्व प...