पीलीभीत, अक्टूबर 9 -- पूरनपुर। प्राचीन देवीस्थान मंदिर के जीर्णोद्वार को लेकर दिल्ली से आई टीम ने परिसर का सर्वे किया। इस दौरान टीम के लोगों ने कराए जाने वाले कार्यों को लेकर संभावनाएं देखी। यहां पर एक करोड रुपये की लागत से काम कराया जाएगा। विधायक बाबूराम पासवान ने गत दिनों पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर देवी स्थान मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए पत्र दिया था। मुख्यमंत्री ने पत्र का संज्ञान लेकर पर्यटन विभाग को कार्यवाही के लिए कहा था। पर्यटन विभाग ने मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए एक करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। बुधवार को दिल्ली से आए आर्किटेक्ट यश त्यागी के साथ विधायक बाबूराम पासवान ने लाइन पार साहूकारा मोहल्ले में स्थित देवी स्थान मंदिर पहुंचकर सर्वे कराया। उन्होंने मंदिर परिसर में घूमकर जगह देखी। इसमें यात्री शेड, शौचा...