बिहारशरीफ, मई 28 -- देवीसराय में 7.57 करोड़ से बनेगा आधुनिक खेल भवन तिमंजिला खेल सह व्यायाम केंद्र में होंगी कबड्डी से योग तक की सुविधाएं खिलाड़ियों और व्यायाम करने वालों के लिए बड़ी सौगात अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा सेंटर, डीएम ने जनवरी में किया था स्थल निरीक्षण बिहार राज्य भवन निर्माण निगम ने किया टेंडर फाइनल, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य फोटो: खेल भवन : बिहारशरीफ के देवीसराय में बनने वाले खेल भवन का प्रारूप। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। युवाओं और खिलाड़ियों के लिए एक नई शुरुआत की नींव तैयार हो चुकी है। शहर के देवीसराय इलाके में करीब 7.57 करोड़ रुपये की लागत से एक भव्य खेल भवन सह व्यायामशाला का निर्माण होने जा रहा है। मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत प्रस्तावित यह तिमंजिला केंद्र नालंदा जिले के लिए मील का पत्थर साबित होगा। खिलाड़िय...