बिहारशरीफ, मई 15 -- देवीसराय के पास से 2 साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 32 एटीएम कार्ड, 6 पासबुक, 7 मोबाइल व 45 सौ रुपए बरामद दोनों के खिलाफ पहले से दर्ज हैं साइबर ठगी के कई मामले फोटो : डीएसपी : साइबर ठगों के बारे में जानकारी देते डीएसपी नुरुल हक । बिहारशरीफ, एक संवाददाता। लहेरी थाने की पुलिस ने भोले-भाले लोगों को चूना लगाने वाले दो साइबर ठगों को एटीएम कार्ड, पासबुक मोबाइल और नगद रुपए के साथ गिरफ्तार किया है। सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक को जानकारी मिली थी कि देवीसराय पेट्रोल पंप के पास दो संदिग्ध युवक खड़े हैं। पुलिस वहां पहुंची तो दोनों युवक ई-रिक्शा पर बैठकर भागने का प्रयास करने लगे। जवानों ने खेदड़कर दोनों को पकड़ लिया। तलाशी ली गयी तो उनेके पास से विभिन्न बैंकों के 32 एटीएम कार्ड, छह पासबुक,...