हरिद्वार, फरवरी 27 -- डीएम कर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में 28 फरवरी को जनपद के दो स्थानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। यह मॉक ड्रिल राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित की जाएगी। डीएम ने कहा कि मॉक ड्रिल में आईआरएस में नामित अधिकारी अपने कर्तव्यों को भली भांति समझ लें ताकि वास्तविक आपदा के समय राहत एवं बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार का विलम्ब न हो। उन्होंने कहा कि रेस्पॉन्स टाइम पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। मॉक ड्रिल के दौरान जनपद स्तर पर तैयारियों को सही से परखा जाएगा, तैयार कार्य योजना का सही से क्रियान्वयन होगा, और मॉक ड्रिल में जो भी खामियां निकल आएंगी, उन्हें दूर किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...