गिरडीह, अगस्त 11 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र से फरार प्रेमी युगल को बेंगाबाद पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और बेंगाबाद पुलिस ने देवीपुर पुलिस को इसकी सूचना दे दी है। यह मामला देवघर जिला के देवीपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। लड़की देवीपुर थाना क्षेत्र और युवक बेंगाबाद थाना क्षेत्र का रहनेवाला है। बताया जाता है कि लड़की के गांव में युवक का मामा घर है। मामा घर में रहकर युवक पढ़ाई कर रहा था। इस बीच उक्त लड़की से इसकी दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबध प्रगाढ़ हो गये। दो दिन पूर्व प्रेमालाप करते हुए लड़की के परिजनों ने दोनों को धर दबोचा। इस मामले को लेकर देवीपुर थाना क्षेत्र में पंचायत का समय निर्धारित कर पंचायत के माध्यम से मामले पर सुनवाई करने का लोगों ने निर्णय लिया था। इस बीच मौका देखकर दोनों ...