देवघर, फरवरी 15 -- देवघर। देवीपुर थाना क्षेत्र के कांशीडीह मोड़ के समीप मिले गुरुवार को 60 वर्षीय अज्ञात वृद्ध व्यक्ति की शिनाख्त कर ली गयी है। मृतक की पहचान शुक्रवार को सदर अस्पताल के शव गृह में किया गया है। मृतक की पहचान कांशीडीह गांव निवासी बासुकी ठाकुर के रूप में की गयी है। वृद्ध के शव की पहचान उसके पुत्र विर्तन ठाकुर ने की। मामले की जानकारी होने पर परिजनों के साथ सदर अस्पताल पहुंचकर पोस्टमार्टम कराया गया। शव परिवारवालों को सौंप दिया। इस संबंध में उसके पुत्र ने बताया कि पिता की तबीयत खराब थी। वह दवा व अन्य सामान खरीदने के लिए मोड़ की तरफ गया था, लेकिन घर नहीं आया। खोजबीन करने पर पता चला कि सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई है। शव लेने के बाद पुलिस को आवेदन देकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाते हुए प्राथमि...