देवघर, अगस्त 30 -- देवघर। देवघर में पूजा यात्रा के दौरान रांची के एक परिवार दुर्घटना का शिकार होने के कारण रांची निवासी 40 वर्षीया प्रतिमा मिश्रा की मौत व परिवार के अन्य सदस्यों के गंभीर रूप से घायल होने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। दुर्घटना देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तिजोरी के पास एक पुल के नजदीक 15 अगस्त की रात करीब 9:30 बजे हुई थी। यूनिवर्सिटी कॉलोनी, क्वार्टर नंबर- 10/03, थाना बरियातू, जिला रांची निवासी मृतका प्रतिमा के पति- जीवन मिश्रा ने अपने बयान में बताया है कि अपने मित्र के परिवार के साथ मारुति कार जेएच-01-एफ-आर-0336 से देवघर पूजा के लिए जा रहे थे। उसी क्रम में सामने से आ रही एक हाईवा चालक ने लापरवाही से टक्कर मार दी, जिससे कार का दाहिना पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में कुल छह लोग सवार थे जिनमें जीवन मि...