देवघर, दिसम्बर 19 -- देवीपुर प्रतिनिधि शीतलारी को देखते हुए अंचलाधिकारी देवीपुर खूबलाल राम द्वारा देवीपुर अंचल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों पर अलाव की व्यवस्था कर लोगों को राहत पहुंचाने का काम शुरू करा दिया गया है। शीतलहरी को देखते हुए देवीपुर बाजार चौक, एम्स मुख्य गेट आदि जगहों पर अलाव जलवाया गया। दर्जनों लोगों ने अलाव तापकार शीतलहरी से राहत पायी। सीओ खूबलाल राम ने बताया कि शंकरपुर रेलवे स्टेशन सहित अन्य जरुरी जगहों पर अलाव जलवाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...