देवघर, अप्रैल 30 -- देवीपुर प्रतिनिधि प्रखंडस्तरीय रूआर कार्यक्रम के तहत देवीपुर के सभी विद्यालय प्रधान शिक्षकों प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मंगलवार को प्रखंड प्रमुख यशोदा देवी, बीडीओ विजय राजेश बारला, सीओ खोपालाल राम, बीपीओ वीणा हेलेन, महिला पर्यवेक्षका मिक्की रानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान प्रधान शिक्षकों को प्रशिक्षण देते हुए कहा गया कि आंगनबाड़ी से आयु 5 तक तक के सभी बच्चों का प्राथमिक विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित करने, पिछले वर्षों में कक्षा 1 से 11 तक के नामांकित सभी बच्चों का अगली कक्षाओं में शत-प्रतिशत नामांकन व उपस्थिति की पुष्टि करने, 5-18 आयु वर्ग के नामांकित सभी बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, सभी बच्चों की उपस्थिति ई-विद्यावाहिनी में दर्ज कराने व नियमित अनुश्रवण करने, विद्यालय से बाहर...