देवघर, नवम्बर 27 -- देवीपुर। देवीपुर प्रखंड के हुसैनाबाद मैदान में देवघर जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ द्वारा पंचायत स्तरीय सॉफ्टबॉल क्रिकेट प्रतियोगिता सह मैच का आयोजन किया गया। जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ अध्यक्ष ने उद्धघाटन किया। इस अवसर पर झारखंड सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ के महासचिव संजीव कुमार झा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में खो-खो संघ के सचिव कौशल कुमार सिंह उपस्थित खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और ग्रामीण क्षेत्रों में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने की इस पहल की सराहना की। प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें हुसैनाबाद, रहबाद, अमजोरा, तिलैया, कटघहरी, झुमरबाद, मसनजोरा और मथुरापुर शामिल हुई। फाइनल मुकाबला रहबाद और मसनजोरा के बीच खेला गया। रहबाद टीम 11 रन से विजेता बनी। विजेता व उप-विजेता टीमों को ट्रॉफी और नकद राशि पुरस्कार प्रदान किया गया।

हिंदी ह...