देवघर, नवम्बर 25 -- देवीपुर प्रतिनिधि सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम के तहत देवीपुर प्रखंड के तीन पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया। मंगलवार को तीन पंचायत हुसैनाबाद पंचायत भवन, झुमरबाद पंचायत भवन और बाघमारी पंचायत भवन में कार्यक्रम आयोजित किए गए। बाघमारी पंचायत की मुखिया सीता पांडेय व हुसैनाबाद पंचायत की मुखिया कन्हैयालाल झा की उपस्थिति में ग्रामीणों ने आवेदन दिया। शिविर बीडीओ राजेश बारला और सीओ खोपलाल राम के देखरेख में किया जा गया। उक्त तीनों जगह के शिविर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण आये व अपने आवेदन जमा किए। शिविर में मुख्य रूप से जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड, सामाजिक पेंशन योजना , भूमि की मापी/भूमि सीमांकन से संबंधित आवेदन प्राप्त किया गया। मौ...