देवघर, नवम्बर 9 -- देवघर, प्रतिनिधि देवीपुर थाना क्षेत्र के तिलजोरी के पास शनिवार को दो ट्रैक्टरों के आपस में टक्कर के कारण एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी। हादसे के बाद गंभीर अवस्था में अज्ञात को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां ऑन-ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, एम्बुलेंस से वृद्ध को रात 8:11 बजे सदर अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक के शरीर पर गेरुआ रंग की फुल पैंट और काले रंग की शर्ट है। देवीपुर थानेदार ने बताया कि हादसा शोरूम ले जाए जा रहे दो नए ट्रैक्टरों के बीच हुआ। तीव्र मोड़ के समीप ट्रैक्टरों की टक्कर के कारण एक ककी मौत हो गयी है। घटना के बाद पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया है। पुलिस मृतक की पहचान में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...