देवघर, अक्टूबर 29 -- सारवां। देवीपुर थानांतर्गत मधवाडीह गांव में छठ पूजा का माहौल उस उक्त मातम में बदल गया जब गांव की एक 14 वर्षीया किशोरी पीहु कुमारी की मौत तालाब में डूबने से हो गई। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह पीहु कुमारी गांव की आर्या कुमारी सहित अन्य 10-12 बच्चियों के साथ छठ पूजा को लेकर बर्तन धोने के लिए गांव के एक तालाब में गई थी। स्नान करने के क्रम में दो लड़कियां तालाब के गहरे दलदल में फंस गई तथा पानी में डूब गई। ग्रामीणों को जानकारी होने पर पहले किसी तरह 16 वर्षीया आर्या कुमारी को पानी से बाहर निकाला गया। उसके बाद पीहू को गंभीर अवस्था में तालाब से बाहर निकाला गया। आगे-पीछे दोनों किशोरियों को आनन-फानन में इलाज के लिए सारवां सीएचसी ले जाया गया। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ब्रजकिशोर सिन्हा द्वारा आर्या कुमारी का प्राथमिक उपचार कर देवघर रेफर ...