देवघर, सितम्बर 6 -- देवीपुर प्रतिनिधि देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवीपुर-देवघर मुख्य मार्ग में तिलजोरी पुराना रोड व बाईपास नया रोड मोड़ पर तेज गति से देवघर की ओर जा रहा गिट्टी लदा ट्रक पलट गया। हादसे में गाड़ी की गति तेज होने के कारण मोड़ पर अवस्थित एक नाश्ता-चाय दुकान को चपेट में लेते हुए 50 फीट तक गिट्टी सहित ट्रक पलटते हुए करीब 50 फीट घसीटते चली गयी। हादसे के वक्त दुकान में कई ग्राहक बैठकर नाश्ता कर रहे थे। दुर्घटना में दुकानदार सहित पांच लोग रंजीत पासवान, आशुतोष राय, पंकज कुमार, मेघलाल सिंह व शक्तिमान पंडित घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही देवीपुर थाना प्रभारी संदीप कृष्णा दलबल के साथ पहुंचे और सभी घायलों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेजा। बताया जाता है कि मोड़ पर पुराना और नया रोड को लेकर चालक कंफ्यूज हो गया और अचानक पुराना...