देवघर, सितम्बर 8 -- देवघर, प्रतिनिधि देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशलीडीह गांव में 28 वर्षीया विवाहिता की हत्या कर शव जलाने का प्रयास व असफल होने पर प्लास्टिक के बोरे में भरकर जमीन में गाड़ दिया गया। घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है, जबकि लाश बरामदगी रविवार को की जा सकी है। जघन्य कांड का खुलासा तब हुआ जब मृतका की मां और भाई को इसकी जानकारी मिली और उन्होंने देवीपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने रविवार सुबह गाड़े गए स्थल पर पहुंचकर शव निकालकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका किरण हांसदा, पति - प्रमोद मरांडी है। किरण की मां और भाई ने भैसुर और देवरों पर हत्या का आरोप लगाया है। किरण का पति प्रमोद कुछ समय से बिहार के शेखपुरा जिले में रह रहा है। घटना वाले दिन वह घर पर मौजूद नहीं था। घर पर तीन भाई एवं...