देवघर, सितम्बर 25 -- देवीपुर। देवीपुर पुलिस ने चोरी के दो टोटो के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। न्यायालय के आदेश पर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इस बाबत पुलिस ने देवीपुर थाना में धारा- 303 (2)/317(4)/317(5) 3(5) बीएनएस के तहत कांड संख्या- 120/2025 दिनांक 22/9/25 में जिक्र किया है कि चोरी गए दो टोटो के साथ अभियुक्त विनोद मिश्रा, उम्र- 38 वर्ष, पिता- भुवनेश्वर मिश्रा, ग्राम- आमगाछी, थाना- रिखिया, जिला देवघर और बालो गोस्वामी, उम्र- 38 वर्ष, पिता- स्व. गोविंद गोस्वामी, ग्राम- महेशमुंडा, थाना- गांडेय, जिला- गिरिडीह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...