देवघर, जनवरी 1 -- देवीपुर प्रतिनिधि देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्संग-भिरखीबाद मुख्य मार्ग पर एम्स के समीप दो कार में आमने-सामने टक्कर होने के बाद दोनों पक्षो में मारपीट हो गई। जानकारी के अनुसार एम्स में कार्यरत बोकारो जिला के गांधी नगर निवासी जूनीयर डॉक्टर राहुल कुमार पांडेय की कार और देवघर के बाजाला चौक निवासी राहुल वर्मा की कार संख्या- जेएच-15-एएन-9578 में आमने-सामने से टक्कर हो गयी। इससे दोनों पक्षों में गाली-ग्लौज, मारपीट हो गयी। उसके बाद दोनों पक्षों ने लोगों को घटनास्थल पर बुला लिया। उससे मारपीट बढ़ गई और जूनियर डॉक्टर राहुल कुमार पांडेय के साथ भी मारपीट कर जख़्मी कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष की थार वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दी गयी। दोनों पक्षों की ओर से देवीपुर थाना में शिकायत करने के बाद पुलिस छानबीन कर कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने कार ...