देवघर, जुलाई 6 -- देवघर, प्रतिनिधि। जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घसको गांव के पास ऑटो के चपेट में आने से बाइक चालक की मौत हो गई। यह घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है जब 26 वर्षीय परवेज शेख अपनी बाइक से किसी कार्यवश देवीपुर जा रहे थे । स्थानीय लोगों के अनुसार वह बाइक सड़क किनारे खड़ी कर किसी 5 कदम पैदल ही जा रहे थे। इसी दौरान एक अनियंत्रित ऑटो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि परवेज गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने उन्हें एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां लगभग तीन घंटे तक उनका इलाज चला। लेकिन इलाज के दौरान उनकी म...