पीलीभीत, अगस्त 27 -- पीलीभीत। मरौरी ब्लाक क्षेत्र की देवीपुरा गौशाला में गोवंश को बेहतर सुविधाएं और व्यवस्थाएं देने की दिशा में कामकाज तेज गति से किए जा रहे हैं। मरौरी ब्लाक के तीन पंचायत सचिवों की ड्यूटी लगा दी है, जो व्यवस्थाओं की कड़ी मॉनीटरिंग करेंगे। इस संबंध में तैनाती आदेश जारी कर दिए गए हैं। पिछले दिनों देवीपुरा गौशाला में पानी में उतराते हुए गोवंश के शव बरामद किए गए थे, तो गड्ढे से ऊपर मृतक गोवंश के शव आ गए थे। इसके लिए जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था। डीएम, सीडीओ, एसडीएम, सीवीओ, बीडीओ समेत सभी अफसरों ने गौशाला पहुंचकर व्यवस्था को दुरुस्त कराने में जुट गए थे। गौशाला की साफ-सफाई कराई थी, जिससे गोवंशों का बेहतर ढंग से संरक्षण हो सकेगा। मरौरी के खंड विकास अधिकारी लियाकत अली ने बताया कि देवीपुरा गौशाला की व्यवस्था और सुविधा देने के...