देवघर, नवम्बर 18 -- देवघर। एसपी सौरभ के आदेश पर साइबर डीएसी राजा कुमार मित्रा के निर्देशन में सोमवार को विशेष छापेमारी अभियान चला कर 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई जिले में बढ़ते ऑनलाइन ठगी के मामलों पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस छापेमारी एक गुप्त सूचना के आधार पर किया गया। जिसमें बताया गया कि देवीपुर थाना अंतर्गत पेसरपुर के जंगल क्षेत्र में कुछ युवक फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों से ठगी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने एक टीम गठित की और बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर छापेमारी की। पुलिस टीम के पहुंचने पर वहां मौजूद युवक भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन टीम की तत्परता से सभी को मौके पर ही पकड़ लिया गया। गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से 08 मोबाइल फोन और 12 सिम कार्ड बरामद किए गए, जिनक...