देवघर, नवम्बर 10 -- देवघर, प्रतिनिधि। देवीपुर थाना क्षेत्र के तिलजोरी गांव के पास शनिवार रात लगभग 8:30 बजे दो ट्रैक्टर की आपसी टक्कर में एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। मृतक ट्रैक्टर चालक की पहचान बिहार के नालंदा जिला, कटौन थाना क्षेत्र के कटरीसरा गांव निवासी 26 वर्षीय अंशु वाणी के रूप में की गई। बताया गया है कि घटना के समय अंशु अपने दोस्त के साथ अलग-अलग ट्रैक्टर लेकर रांची स्थित एक शोरूम में काम करने जा रहे थे। घटना की जानकारी बैद्यनाथ धाम ओपी प्रभारी ने मोबाइल के माध्यम से मृतक के परिवार को दी। सूचना मिलते ही अंशु का परिवार रविवार को सदर अस्पताल देवघर पहुंचे। अंशु के शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम किया गया। शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गय...