बलरामपुर, जून 27 -- तुलसीपुर, संवाददाता। बहु प्रतीक्षित देवीपाटन से चीनी मिल तक फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। परियोजना के तहत सिरिया नाले से हर्रैया चौराहे तक सड़क की पैमाइश पूरी कर ली गई है। इससे पूर्व लाल चौराहे से चीनी मिल तक पहले ही पैमाईश का कार्य पूरा हो चुका है। फोरलेन सड़क निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। इसके लिए 3 करोड़ 80 लाख रुपए की मांग की गई है। हर्रैया तिराहा से देवीपाटन मार्ग के बीच 37 गाटा संख्याओं में लगभग 50 घरों के प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है। प्रभावित लोगों को पैमाइश के उपरांत सूचित कर दिया गया है। इस संबंध में नायब तहसीलदार देवेंद्र पटेल ने बताया कि पीडब्ल्यूडी टीम के साथ मिलकर देवीपाटन स्थित सिरिया नाले से शुगर मिल तक फोरलेन के लिए सर्वे का काम ...