बलरामपुर, अगस्त 26 -- बैठक बलरामपुर, संवाददाता। आगामी 22 सितम्बर से प्रारम्भ हो रहे देवीपाटन शक्तिपीठ में शारदीय नवरात्र मेले की तैयारियों को लेकर मंगलवार को मंदिर सभागार में महंत मिथलेशनाथ योगी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें मेले के दौरान सुरक्षा, साफ-सफाई, विद्युत, पेयजल, सुलभ शौचालय, जल निकासी, सम्पर्क मार्गों की मरम्मत, रैन बसेरा, बसों व ट्रेन की उपलब्धता, पार्किंग व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा आदि पर चर्चा की गई। मंदिर के महंत मिथलेशनाथ योगी ने मेले की तैयारी को लेकर अहम सुझाव दिए। डीएम पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि एसडीएम तुलसीपुर देवीपाटन शारदीय नवरात्र मेले के मजिस्ट्रेट होंगे। साफ-सफाई के मद्देनजर 200 से अधिक सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके अलावा तुलसीपुर नगर पंचायत की ओर से भी सफाई कर्मी लगाए जाएंगे। डीएम ने कहा ...