बलरामपुर, सितम्बर 21 -- बलरामपुर संवाददाता। आदि शक्ति देवीपाटन मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एएसपी विशाल पांडेय ने बैठक की। एएसपी ने सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को हमेशा सर्तक रहने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि मंदिर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक द्वार पर प्रत्येक व्यक्तियों की तलाशी ली जाए। कोई व्यक्ति या महिला संदिग्ध प्रतीत होने पर तुरंत इसकी जांच हो और जरूरत पड़ने पर उच्चाधिकारियों को भी सूचित किया जाए। एएसपी ने पुलिस टीम के साथ मेला परिसर, कंट्रोल रूम, पुलिस सहायता केंद्र, बैरियर, पार्किंग व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर व मंदिर के आस पास कड़ी सुरक्षा रहेगी। बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर डॉ जितेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर ज्योति श्री, पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु कौस्तुभ त्रिपाठी आदि लोग मौजूद र...