लखनऊ, जून 30 -- पर्यटन विभाग द्वारा बलरामपुर स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए और आकर्षण का केन्द्र बनाने की तैयारी है। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को अब परिसर में सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और तकनीकी का अद्भुत समन्वय देखने को मिलेगा। परियोजना के अंतर्गत फ्लोटिंग म्यूजिकल फाउंटेन के साथ-साथ अत्याधुनिक मल्टीमीडिया लेजर शो, बीम प्रोजेक्टर और वॉटर स्क्रीन पर वीडियो प्रोजेक्शन की स्थापना की जाएगी। इस योजना के लिए 7 करोड़ 83 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि यह परियोजना न केवल मंदिर की सुंदरता को बढ़ाएगी, बल्कि पर्यटकों और श्रद्धालुओं को आकर्षित भी करेगी। देवीपाटन में अत्याधुनिक इंस्टॉलेशन के माध्यम से दर्शकों को एक ऐसा अनुभव प्रदान किया जाएगा, जिसमे...