लखनऊ, जून 24 -- -सीएम योगी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड ने विस्तृत खाका किया तैयार -परियोजना के अनुसार तुलसीपुर-गोंडा रेल सेक्शन पर 57 करोड़ रुपये खर्च कर दो वर्षों में 629 मीटर लंबे रेल ओवरहेड ब्रिज का होगा निर्माण -151 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से कानपुर में फोरलेन आरओबी, जीटी रोड पर फोरलेन फ्लाइओवर तथा घंटाघर के समीप बनेगा 2 लेन का फ्लाइओवर -कानपुर से शुक्लागंज की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए गंगा नदी पर 163 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा नया फोरलेन ब्रिज, संपर्क मार्गों से होगा युक्त -ईपीसी मोड पर बन रही सभी परियोजनाएं पूर्ण होने पर लाखों लोगों को करेंगी लाभान्वित, उत्तम कनेक्टिविटी का मार्ग होगा प्रशस्त लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बलरामपुर में स्थित देवीपाटन मंदिर के समीप दो लेन त...