बलरामपुर, सितम्बर 19 -- तुलसीपुर, संवाददाता। देवीपाटन शक्तिपीठ क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बदहाल है। बड़ी संख्या में सफाई कर्मियों की तैनाती होने के बावजूद यहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है। यह स्थिति तब है जब 22 सितंबर से यहां शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में 15 दिवसीय राजकीय मेला शुरू होने वाला है। पंचायत विभाग द्वारा रोजाना ब्लाक स्तर पर सफाई कर्मियों की टीम देवीपाटन क्षेत्र में लगाई जा रही है। इसके अलावा नगर पंचायत से भी लगभग 30 सफाई कर्मी यहां ड्यूटी पर तैनात हैं। बावजूद इसके स्वच्छता की स्थिति संतोषजनक नहीं है। शक्तिपीठ मंदिर में पूरे वर्ष श्रद्धालुओं का आगमन बना रहता है। मेले की तैयारियों और साफ-सफाई व्यवस्थाओं को लेकर पूर्व में दो बार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठकें भी हो चुकी हैं। इन बैठकों में लगातार स्वच्छता और विभिन्न व्यवस्थाओं प...