बलरामपुर, जून 4 -- तुलसीपुर, संवाददाता। देवीपाटन तीर्थ विकास परिषद अंतर्गत शक्तिपीठ देवीपाटन को कॉरिडोर बनाने की कवायद पिछले एक साल से चल रही है। इसके लिए अधिग्रहण की गई भूमि की रजिस्ट्री कराना सबसे बड़ी बाधा आ रही थी, जिसे प्रशासन ने अब दूर कर दिया है। शक्तिपीठ देवीपाटन को कॉरिडोर बनाने का जिम्मा पर्यटन विभाग पर है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के तर्ज पर देवीपाटन मंदिर पर भी कॉरिडोर बनाने की घोषणा की थी। इसमें कुल 119 किसानों की जमीन का अधिग्रहण कराया जाना है। जिसमें से चार किसानों से बैनामा ले लिया गया था। शक्तिपीठ देवीपाटन को कॉरिडोर बनाने के लिए पर्यटन विभाग को सरकार की ओर से किसानों से भूमि बैनामा कराने की जिम्मेदारी मिली थी। लेकिन विभागीय कार्यालय दूर होने से नियमित रूप से किसानों के भूमि की रजिस्ट्री कराने तहसील तुलसीपुर आना मुमक...