मेरठ, फरवरी 28 -- मेरठ, संवाददाता। सुभारती विश्वविद्यालय के मैदान पर खेली जा रही प्रदेश स्तरीय सब जूनियर फुटबाल प्रतियोगिता में गुरुवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। इसमें देवीपाटन, स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज की टीमों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के छठे दिन पहला मुकाबला देवीपाटन और झांसी के बीच खेला गया। मोहम्मद मूसा ने 10वें मिनट में गोल दागकर देवीपाटन को बढ़त दिलाई। मैच के दूसरे हाफ में वसीम ने 47वें मिनट में एक और गोल करके देवीपाटन की जीत सुनिश्चित कर दी। दूसरा मुकाबला स्पोर्ट्स कॉलेज और कानपुर के बीच खेला गया। कानपुर के सक्षम ने 8वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। उत्कर्ष रावत ने 14वें मिनट में और अनुराग सिंह ने 20वें मिनट में गोल करके लखनऊ को 2-1 की बढ़त दिल...